बेगूसराय/संवादाता
मंगलवार का दिन बिहार के लिए हादसों का दिन रहा है ।मालूम हो कि आज जहा अहले सुबह कुर्सेला में हुई सड़क दुर्घटना में 6 लोगो की मौत हो गई ,वहीं देर शाम बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 सागी जीरोमाइल के निकट अनियंत्रित बस व छात्राओं से भरी बोलेरो में हुई आमने-सामने की टक्कर में बोलेरो पर सवार चार छात्राओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि, बोलेरो के ड्राइवर सहित आधा दर्जन छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं।मालूम हो कि हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए निकटवर्ती रोसड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल छात्राओं में दो की हालत नाजुक है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दुर्घटना में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रोसड़ा से मैट्रिक की परीक्षा देकर बिथान प्रखंड के उजान गांव बोलेरो से छात्राएं लौट रही थीं। इस दौरान खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में सागी जीरोमाइल के समीप यह हादसा हुआ। घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना से नाराज़ लोगों ने जम कर हंगामा किया और बस में आग लगा दी। मौके पर बीडीओ राघवेन्द्र कुमार, सीओ सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगो को किसी तरह शांत करवाया और जांच कर उचित करवाई का भरोसा दिया है ।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि हादसे में चार छात्राओं की मौत हो गई है। पहचान के लिए परिजनों को सूचना दी जा रही है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद बस का चालक व खलासी गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे। सड़क हादसे की सूचना पाकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है। स्थानीय लोगों ने मुख्य पथ को जाम कर यातायात ठप कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही सीमावर्ती रोसड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतक के परिजनों को फोन पर घटना की सूचना दे दी गई है।