किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित जहान अली मस्तान स्टेडियम में यूथ क्लब टेढ़ागाछ द्वारा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। मंगलवार को टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला डीपीएल डोहर एवं पीसीसी पिपरा के बीच खेला गया । जिसमें डीपीएल डोहर की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 9 विकेट खोकर 232 रनों का विशाल लक्ष्य पीसीसी पिपरा की टीम को दिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पीसीसी पिपरा की टीम टीम ने निर्धारित 14.4 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह से यह मैच डीपीएल डोहर की टीम ने 93 रनों से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच अप्पू सरकार को दिया गया । अप्पू सरकार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। टूर्नामेंट में बेहतरीन कैच लेने वाले खिलाड़ी को कैच ऑफ द मैच कार्तिक को दिया गया। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच 25.02.2021 को 12 बजे दिन से दबंग दहीभात एवं कार्तिक क्रिकेट क्लब भुतहा सिकटी के बीच खेला जाएगा।