अररिया /संवादाता
जिले में आज कांग्रेस नेताओ द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में पद यात्रा निकाली गई ।मालूम हो कि कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस द्वारा सभी जिलों में प्रदर्शन किया जा रहा है ।उसी क्रम में अररिया कॉलेज के पास से यात्रा की शुरुआत हुई ।
मालूम हो कि किसान सत्याग्रह यात्रा में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी भक्त चरण दास, बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कोकब कादरी, पूर्व प्रदेश युवा अध्यक्ष कुमार आशीष, अररिया विधायक आबिदुर रहमान, पूर्व विधायक जाकिर अनवर खान के अलावा कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल थे।
यात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए चांदनी चौक होते हुए ज़िला कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम पहुंची। जहां पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक किया। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य प्रभारी का माला पहना कर स्वागत भी किया गया । मौके पर बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने बताया कि ये यात्रा केंद्र सरकार के द्वारा लाये गए किसान विरोधी बिल और महंगाई भ्रष्टाचार विरुद्ध है। ये किसान सत्याग्रह यात्रा अररिया , किशनगंज, कटिहार और पूर्णियां में भी आयोजित की गई।