कोलकाता :सीएम ममता बनर्जी की बहू से सीबीआई ने कोयला चोरी मामले में किया डेढ़ घंटे तक सवाल जबाव

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोलकाता /एजेंसी

कोयला चोरी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने आज तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के दक्षिण कोलकाता स्थित आवास पर उनकी पत्नी रुजिरा से पूछताछ की। तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली पूछताछ में सीबीआई अधिकारियों ने कोयला मामले से जुड़े कई सवाल-जवाब किए। सूत्रों के मुताबिक कोयला मामले में सीबीआई ने रुजिरा के बैंक लेन-देन का विवरण मांगा है।

सीबीआई ने सोमवार को रुजिरा की बहन मेनका गंभीर से भी इस मामले में पूछताछ की थी। सीबीआई की दो महिला अधिकारी पूछताछ के लिए सोमवार को रुजिरा की बहन मेनका गंभीर के कोलकाता स्थित आवास पहुंची थी और उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की थी।बताया जाता है कि कोयला चोरी के मामले में गिरफ्तार अनूप मांझी ने रुजिरा के खाते में करोड़ों रुपए की राशि भेजी थी ।जिसके बाद रुजीरा सीबीआई के रडार पर आ गई ।मालूम हो कि इससे पहले मार्च 2019 में भी रूजीरा बैनर्जी कोलकाता एयरपोर्ट पर दो किलोग्राम सोना के साथ धराई थी ।  ।लेकिन तब यह मामला दब गया था ।

बता दे की सीबीआई की टीम के वहां पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भतीजे अभिषेक के आवास पर मुलाकात करने पहुंची थी। ममता यहां केवल 10 मिनट ही रुकी थीं। कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी ने सोमवार को सीबीआई के समन का जवाब देते हुए कहा कि कथित कोयला चोरी घोटाले में पूछताछ के लिए वह 23 फरवरी 2021 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक उपलब्ध रहेंगी।

कोलकाता :सीएम ममता बनर्जी की बहू से सीबीआई ने कोयला चोरी मामले में किया डेढ़ घंटे तक सवाल जबाव

error: Content is protected !!