किशनगंज /संवादाता
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई।
समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग के कार्यों, उपलब्धि व आगामी कार्य योजना पर प्रस्तुति पॉवर प्वाइंट के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी,किशनगंज सुभाष गुप्ता ने दी। पिछले बैठक में दिए गए निर्देश का अनुपालन, सेवांत लाभ, स्थापना, न्यायिक वादों,स्कूल संचालन,निर्माण कार्य, शिक्षक नियोजन, आदर्श विद्यालय की स्थापना, एमडीएम के तहत खाद्यान्न उठाव,वितरण, विद्यालय हेतु भू अर्जन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, बाला,उन्नयन कक्षा,खेल क्रिया कलाप आदि बिन्दु पर गहन समीक्षा हुई।
समीक्षा के क्रम में डीएम ने 29 भूमिहीन विद्यालय के भवन निर्माण के निमित भू अर्जन के संबंध में निर्देश दिया कि दिनांक 22/02/2021 को सभी अंचल अधिकारी के साथ आहूत बैठक में मामला रखें तथा संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय कर भू चयन करते हुए कार्य में प्रगति लाएं ।
वहीं जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत लक्ष्य के विरुद्ध छत वर्षा संचयन में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दी तथा बताया की कोविड के मद्देनजर वर्ग 6-10 की कक्षाओं को छोड़कर सभी प्राथमिक विद्यालय में पठन – पाठन कार्य बंद है,विद्यालय में पठन पाठन कार्य प्रारम्भ होने पर रेमेडियल कक्षा,कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कक्षा संचालन,बाला योजना का संचालन प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
उन्नयन बिहार योजना से 42 विद्यालय को आच्छादित कर स्मार्ट कक्षा का संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है।मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विद्यालय में बच्चो को विभिन्न सुरक्षात्मक जानकारी यथा आपदा, बाढ़,भूकंप ,स्व रक्षा दी जा रही है।
एमडीएम के अंतर्गत खाद्यान्न उठाव में प्रखण्ड साधन सेवी के स्तर से शिथिलता परिलक्षित होने पर जिलाधिकारी ने खाद्यान्न उठाव व वितरण में लापरवाही बरतने वाले प्रखण्ड संसाधन सेवी को चिन्हित कर स्पष्टीकरण करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। जनवरी से मार्च माह का चावल का शत प्रतिशत उठाव निर्धारित अवधि के अंदर कर लेने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।
प्रत्येक प्रखण्ड में पांच पांच मॉडल विद्यालय की स्थापना व उसका मानक अनुरूप संचालन हेतु आवश्यक निर्देश समीक्षा बैठक जिलाधिकारी ने की।
विदित हो कि पूर्व में डीएम के द्वारा प्रत्येक प्रखण्ड में 5-5 आदर्श विद्यालय की स्थापना का निर्देश दिया गया था। विद्यालय की व्यवस्था,यथा लाइब्रेरी,शौचालय,क्लास रूम, बागवानी ,अन्य अतिरिक्त सौंदर्यीकरण के बारे में जिलाधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी मॉडल विद्यालय की तैयारियो से संतुष्ट दिखे तथा कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर जिला इस पायलट प्रोजेक्ट का विस्तार कर इस प्रकार और भी अन्य विद्यालयों में व्यवस्था करें।
बैठक में विद्यालय में खेल गतिविधि पर समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र हेतु किशनगंज मुख्यालय स्थित विद्यालय का चयन कर प्रस्ताव विभाग को भेजने का निर्देश दिया। उक्त प्रशिक्षण केंद्र से विद्यालय के बच्चो में खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही,खेलो इंडिया केंद्र(लघु स्तर) खोलने के संबद्ध में विद्यालय या खेल प्रतिष्ठान का चयन मानक अनुरूप करने का निर्देश दिया गया।
डीएम के द्वारा राइट टू एजुकेशन के तहत नामांकन पर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।जिला अंतर्गत सभी पंचायत में उच्च विद्यालय की स्थापना की जा चुकी है।विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा कार्य विभागीय निर्देश के आलोक में प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया।
जिला में शिक्षा विभाग के कार्यालय हेतु एकीकृत संयुक्त शिक्षा भवन हेतु भूमि चयन पर भी चर्चा हुई।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी के अतिरिक्त वरीय उप समाहर्त्ता – सह – स्पोर्ट्स ऑफिसर, जिला शिक्षा पदाधिकारी,डीपीओ,सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ,वीआरपी व अन्य उपस्थित थे।