देश /डेस्क
News4all के प्रथम स्थापना दिवस पर अन्य ऑनलाइन कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन
News lemonchoose की सहयोगी है News4All
देश भर के 12वीं तक के विद्यार्थी ले सकेंगे क्विज़ में भाग
25 फरवरी तक गूगल फ़ॉर्म के माध्यम से करना होगा रजिस्ट्रेशन
28 फरवरी को टीम News4all के द्वारा अखिल भारतीय ऑनलाइन क्विज़ कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जाएगा । अपने सफलता पूर्वक एक वर्ष तक सेवा देने के उपलक्ष्य में टीम News4all द्वारा यह आयोजन किया गया है ।
इस आयोजन में टीम News4all का सहयोग करने के लिए कुछ शिक्षण संस्थाएँ आगे आई है । इन शिक्षण संस्थानों में M.D. Classes ( मनीमाजरा, चंडीगढ़ ), Brighten Tutorial ( बिरौल, बिहार ), Complete Social Science ( मधेपुरा, बिहार ), Divine Classes ( पटना, बिहार ) एवं Reet Institute ( सूरजपुर, उ0प्र0 ) शामिल है ।
इस प्रतियोगिता में 2 समूह बनाया गया है । प्रत्येक समूह में छात्र एवं छात्राओं का अलग अलग उप समूह होगा । कुल मिलाकर चार समूह जिसमे सीनियर (छात्र), सीनियर (छात्रा), जूनियर (छात्र) एवं जूनियर (छात्रा) बनाया जाएगा । प्रत्येक समूह में लगभग 100 प्रतियोगी होंगे । अधिक प्रतियोगी होने पर समूहों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है ।
सीनियर ग्रुप में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी होंगे एवं जूनियर ग्रुप में कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थी शामिल होंगे ।
28 फरवरी को सुबह 10 बजे से कॉन्टेस्ट की शुरूआत की जाएगी । उसी दिन सुबह 9 बजे तक सभी समूहों के लिए अलग अलग व्हाट्सएप्प ग्रुप बना दिया जाएगा एवं उसमें सभी नियम व शर्तों को पुनः समझा दिया जाएगा ।
सभी समूहों की प्रतियोगिता अलग अलग समय में होगी । प्रथम समूह की प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से होगी । सभी प्रतियोगियों के व्हाट्सएप्प नंबर पर समय की सूचना व्यक्तिगत रूप से भी दे दी जाएगी , लेकिन सुबह 10 बजे के समय को ही आधार मानकर प्रतियोगियों को प्रतियोगिता के लिए तैयार रहना है ।
व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से प्रश्न पूछा जाएगा जिसका उत्तर अधिकतम 3 शब्दों का होगा । ग्रुप में ही तुरंत उस प्रश्न का उत्तर लिखकर भेजना है । प्रत्येक प्रश्न के उत्तर देने के लिए लगभग एक मिनट का समय दिया जाएगा ।
प्रत्येक समूह में 20 प्रश्न पूछे जाएँगे । इसमें 5 प्रश्न विज्ञान (Science) से 5 प्रश्न सामाजिक विज्ञान (Social Science) से, 5 प्रश्न सामान्य ज्ञान (General Knowledge) से एवं 5 प्रश्न सामयिकी (Current Affairs) से होगा ।
गूगल फॉर्म के माध्यम से 25 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा । असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 9464315417 पर संपर्क किया जा सकता है ।
रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म लिंक –
https://forms.gle/4aA63AnB99GXwz4F6