बिहार /दरभंगा
दरभंगा जिले की केवटी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में नेत्र रोग विभाग में पदस्थापित डॉ रंजन को उनके सहायिका के द्वारा मारपीट का एक मामला प्रकाश में आया है।महिला द्वारा डॉक्टर की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद पूरे जिले में घटना की चर्चा जोरों पर है । दरअसल डॉ रंजन केवटी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में नेत्र रोग विभाग में पदस्थापित है , साथ ही दरभंगा हवाई अड्डा के पास अपना निजी क्लिनिक वीणा नेत्रालय चलाते है। उसी क्लिनिक में काम करने वाली उनकी सहायिका ने डॉक्टर साहेब पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए कहा की डॉक्टर पिछले दो महीने से नौकरी का झांसा देकर हमसे काम करवा है। लेकिन आज तक उन्हें हमे नौकरी नहीं दिलवा सके।
पीड़िता ने कहा कि आज डॉक्टर साहब ने हमे अपने कमरे में बुलाया और कमरे का दरवाजा बंद कर, मेरे साथ अश्लील हरकत करने लगे। जिसपे हमने उनका विरोध किया, तो उन्होंने हमारे विरोध का परवाह ना करते हुए जबरदस्ती करते रहे। जिसके बाद हमने शोर मचाना शरू कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद इज्जत बचा सकी। डॉ रंजन ने छेड़खानी के आरोप बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मैने नौकरी दिलाने के नाम पर तीस हजार रुपया लिया था। लेकिन मैंने इसके साथ किसी प्रकार की छेड़खानी नही की है।