देश /डेस्क
असम के शिवसागर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि असम का सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार है। असम का युवा जानता है कि बीजेपी सरकार में रोजगार नहीं मिलेगा।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी खेती को खत्म करने के लिए तीन कृषि कानून लाए हैं। हम यहां सरकार में आएंगे तो जो नफरत फैलाई जा रही है वो खत्म होगी ।
राहुल गांधी ने कहा हिंदुस्तान की सरकार ने तरुण गोगोई जी का और इस प्रदेश का अपमान किया है। असम की जनता में वो क्षमता है कि अवैध प्रवास के मुद्दे को मिलकर सुलझाया जा सकता है। उन्होंने कहा अगर यह प्रदेश फिर से बंट गया, जो बीजेपी और आरएसएस रोज करते हैं तो असम का नुकसान होगा।
राहुल गांधी ने कहा जब हम असम में सरकार में आयेंगे तो बदलाव देखने को मिलेगा। नफरत फैलाई जा रही है, वह खत्म हो जाएगा हम हर धर्म, जाति और हर व्यक्ति की रक्षा करेंगे ,हमारे युवाओं को रोजगार देंगे ।
राहुल ने कहा असम को दुनिया की कोई ताकत नहीं तोड़ सकती। जो असम कोड को छूने की कोशिश करेगा, जो असम को बांटने की कोशिश करेगा, उसको असम की जनता और कांग्रेस पार्टी मिल कर सबक सिखायेगी ।