देश :चीन की अकड़ हुई ढीली ,पूर्व की स्थिति में लौट रही है चीनी सेना ,रक्षा मंत्री ने कहा हम अपनी एक इंच जमीन भी किसी को लेने नहीं देंगे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

भारत सरकार के सख्त रुख के बाद अब चीन की अकड़ ढीली पड़ चुकी है और जानकारी के मुताबिक चीनी सेना अप्रैल 2020 की स्थिति पर पीछे लौट रही है ।आज लोकसभा में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सदन को बताया कि हमारी सशस्त्र सेनाओं द्वारा भारत की सुरक्षा की दृष्टि से Adequate तथा Effective counter deployment किए गए है। भारतीय सेनाओं ने सभी चुनौतियों का डटकर सामना किया है तथा अपने शौर्य और बहादुरी का परिचय दिया है।उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाएं बहादुरी के साथ लद्दाख में कई मीटर बर्फ के बावजूद सीमाओं की रक्षा करते हुए अडिग है।






श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने यह साबित करके दिखाया है कि भारत की संप्रभुता एवं अखण्डता की रक्षा करने में वे सदैव हर चुनौती से लड़ने के लिए तत्पर है । श्री सिंह ने कहा हम अपनी एक ईंच जमीन भी किसी और को नहीं लेने देंगे। उन्होंने कहा मैं इस सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस बातचीत में हमने कुछ भी खोया नही है। साथ ही मैं सदन को यह भी जानकारी देना चाहता हूं कि अभी भी LAC पर deployment तथा patrolling के बारे में कुछ outstanding issues बचे हुए हैं जिन्हें आगे की बातचीत में रखा जाएगा।

श्री सिंह ने कहा कि सारा सदन हमारे Armed forces की इस विषम एवं भीषण बर्फबारी की परिस्थितियों में भी शौर्य और वीरता के प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा करता है। उन्होंने कहा मैं आश्वस्त हूं कि यह पूरा सदन,  चाहे कोई किसी भी दल का क्यों न हो, देश की संप्रभुता, एकता और अखण्डता और सुरक्षा के प्रश्न पर एक साथ खड़ा है। बता दे कि बीते साल गलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से किए गए हमले में 45 जवान शहीद हो गए थे जिसके बाद पूरे देश में चीन की इस कायराना हरकत के बाद चीन को सबक सिखाने की मांग की गई थी ।सरकार ने भी इस घटना के बाद कई मोर्चो पर चीन को कड़ा संदेश देने का काम किया था और अब जाकर चीन कि हेकड़ी निकल चुकी है और पेंगोंग इलाके में चीनी सेना पूर्व की स्थिति बहाल करने पर तैयार हो चुकी है और फिंगर पॉइंट 8 पर चीनी सैनिक लौट रहे है जिसपर अप्रैल 2020 में थे ।

 






देश :चीन की अकड़ हुई ढीली ,पूर्व की स्थिति में लौट रही है चीनी सेना ,रक्षा मंत्री ने कहा हम अपनी एक इंच जमीन भी किसी को लेने नहीं देंगे

error: Content is protected !!