देश :बंगाल का धरतीपुत्र ही बनेगा मुख्यमंत्री ,बीजेपी कार्यकर्ताओं के हत्यारों को पाताल से निकाल कर दिलवाएंगे सजा -श्री अमित शाह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

बंगाल का धरती पुत्र ही बंगाल का मुख्यमंत्री बनेगा ना की कोई बाहरी व्यक्ति उक्त बातें बंगाल दौर पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही । श्री शाह राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जम कर बरसे और कहा कि मैं बंगाल में ममता सरकार को उखाड़ने ही आया हूं।






यहां भाजपा की सरकार तभी आ सकती है, जब टीएमसी सरकार को उखाड़कर फेंक दिया जाए।उन्होंने कहा कि ममता जी की सरकार ठीक से नहीं चल रही है, जनता इस सरकार को उखाड़कर फेंक देगी। श्री शाह ने कहा कि बंगाल में टीएमसी के गुंडे बचेंगे नहीं, भाजपा की सरकार आएगी तो गुंडों को पाताल से भी ढूंढ लेंगे।

हमारे कार्यकर्ताओं की जिसने भी हत्या की होगी, कानून के दायरे में उसे जेल के अंदर डालेंगे।उन्होने कहा कि CAA देश की संसद का बनाया हुआ कानून है, इसका implementation होना है और शरणार्थियों को नागरिकता मिलनी है।मुझे नहीं पता कि दीदी जय श्रीराम के नाम से क्यों चिढ़ती हैं।जय श्रीराम को धार्मिक नारे के रूप में इंटरप्रेट करने का प्रयास जो तृणमूल कांग्रेस कर रही है, वो गलत है।श्री शाह ने चुनाव में 200 सीट जीत कर सरकार बनाने का दावा किया और लोगो से सोनार बांग्ला बनाने के लिए वोट देने की अपील करते हुए कहा कि बंगाल की जनता हमारे साथ है और बंगाल कि जनता कभी नहीं चाहेगी की बंगाल और गर्त में जाए ।






वहीं श्री शाह ने कांग्रेस और लेफ्ट पर भी निशाना साधा और कहा कि जब भी हम जीतते हैं तो कांग्रेस और विपक्ष हमेशा कहता है कि evm में घपला हुआ।मगर जब वो जीतते हैं तो शपथ ले लेते हैं।हार जाते हैं तो कहते हैं कि गड़बड़ है।वहीं उन्होने बंगाल सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि बंगाल में सरस्वती पूजा ,दुर्गा पूजा करने के लिए हाई कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ता है आखिर क्यों ।

श्री शाह ने कहाजो पार्टी के मूल सिद्धांत होते हैं, उन्हें हम नफा-नुकसान के तराजू में नहीं तोलते हैं, राष्ट्रहित के तराजू में तोलते हैं। चाहे फायदा हो या नुकसान।जो मूल सिद्धांत होते हैं, उसमें भाजपा अडिग रहती है। श्री शाह ने कहा बंगाल की हमारी भाजपा की सरकार मोदी सरकार के मॉडल पर चलेगी।देश के हर क्षेत्र में मोदी जी ने आमूलचूल परिवर्तन किए हैं।मोदी सरकार मजबूत फैसले लेने वाली सरकार है।






देश :बंगाल का धरतीपुत्र ही बनेगा मुख्यमंत्री ,बीजेपी कार्यकर्ताओं के हत्यारों को पाताल से निकाल कर दिलवाएंगे सजा -श्री अमित शाह

error: Content is protected !!