बंगाल : एसएसबी द्वारा 30 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर का किया गया शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

गुरुवार को एसएसबी की 41वीं वाहिनी (रानीडांगा) की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत 30 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. इसका शुभारंभ 41 वीं वाहिनी के कमांडेंट सुभाष चंद्र नेगी व उपस्थित गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस ब्यूटीशियन ट्रेनिंग में दर्जनों युवतियां ने हिस्सा लिया.






इन सभी युवतियों को एसएसबी की सहयोग से 30 दिनों तक ट्रेनिंग दी जायेगी. इस मौके पर एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के कमांडेंट सुभाष चंद्र नेगी , रानीगंज ग्राम पंचायत पूर्व प्रधान भवतोष मंडल, आर / एस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट सिलीगुड़ी सचिव विजय सोनार, पारुल सिंह, प्रशिक्षक, प्रशिक्षु व जवान मौजूद थे उपस्थित थे.मालूम हो कि एसएसबी की 41 वीं वाहिनी की ओर से भारत-नेपाल के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों में सिलाई, कंप्यूटर समेत विभिन्न तरह के रोजगारमूलक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए .

इसमें सैकड़ों युवक-युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर खुद का रोजगार कर रहे हैं. इसके अलावा सामाजिक चेतना अभियान, बेटी-बचाओ व बेटी-पढ़ाओ अभियान के तहत भी कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराने हेतु कंप्यूटर प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम भी आयोजित करते रहते हैं. वहीं युवतियों को सिलाई व कंप्यूटर का ट्रेनिंग देते हैं ताकि वे आगे अपना रोजगार खोलकर भविष्य संवार सके.






बंगाल : एसएसबी द्वारा 30 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर का किया गया शुभारंभ

error: Content is protected !!