देश : दिल्ली पुलिस की सेवा में लगी डीटीसी बसों को केजरीवाल सरकार ने वापस बुलाने का दिया आदेश ,बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा यह आप का अपराधिक आदेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली /डेस्क

दिल्ली में जारी किसान आंदोलन का आज 71वा दिन है ।किसान आंदोलन को लेकर हर दिन नई साजिश का खुलासा हो रहा है ।मालूम हो कि अब दिल्ली सरकार ने पुलिस और विभिन्न सुरक्षाबलों की सेवा में लगी डीटीसी बसों को वापस बुलाने का फरमान जारी कर दिया है ।जिसकी चौतरफा निंदा हो रही है ।
मालूम हो कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस की ड्यूटी में भेजी गईं DTC बसों को डिपो में तुरंत लौटने का निर्देश दिया है। ये सभी बसें किसान आंदोलन में आवाजाही के लिए अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही हैं ।







परिवहन विभाग के मुताबिक, दिल्ली पुलिस द्वारा किसान आंदोलन की शुरुआत के बाद से ही DTC की बसें बड़ी संख्या में इस्तेमाल की जा रही हैं. साथ ही विभाग ने DTC को निर्देश दिए हैं कि बिना सरकार की अनुमति के दिल्ली पुलिस को बसें नहीं दें।परिवहन विभाग ने DTC को निर्देश देकर दिल्ली पुलिस को मुहैया कराई गईं 576 बसें लौटाने के लिए कहा है ।दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर सवाल पूछते हुए निशाना साधा है । 

श्री मिश्रा ने कहा कि ऐसा अपराध क्यों @ArvindKejriwal जी?दिल्ली पुलिस , CRPF के जवानों से बसें वापस लेना, ये वीर जवान खुद की छाती पर हमला झेलकर पूरी दिल्ली को बचा रहे हैं । श्री मिश्रा ने कहा कि इस दिल्ली ने आपको वोट दिया, सम्मान दिया, पहचान दी ।AAP इस दिल्ली को दंगो में, दहशत में, आग में क्यों झोंक रहे हैं बार बार ?

श्री मिश्रा ने कहा कि यह आप सरकार का अपराधिक आदेश है और राज्यपाल को पूरे मामले में हस्तछेप करना चाहिए ।दिल्ली की आप सरकार पहले दिन से ही किसान आंदोलन के समर्थन में है और गणतंत्र दिवस की हिंसा से पहले उपद्रवियों को घायल होने की स्थिति में सहायता के लिए आप पार्टी द्वारा पंजाब से एंबुलेंस बुलाया गया था ।लेकिन पुलिस की सेवा में लगे सरकारी बसें वापस बुलाई जा रही है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है ।






देश : दिल्ली पुलिस की सेवा में लगी डीटीसी बसों को केजरीवाल सरकार ने वापस बुलाने का दिया आदेश ,बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा यह आप का अपराधिक आदेश

error: Content is protected !!