रांची :जेपीएससी नियमावली से नौजवान को मिलेगा लाभ -सीएम हेमंत सोरेन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रांची /झारखंड

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेपीएससी नियमावली में संशोधन के फैसले के बाद कहा कि इससे राज्य के नौजवानों को लाभ होगा, सीएम ने कहा कि विगत 20 सालो से यह राज्य उल्टे पांव चल रहा था ना राह ना मंजिल बस चलते जाना है हम राह भी बना रहे हैं और मंजिल भी सुनिश्चित कर रहे हैं ।

उन्होने कहा कि जेपीएससी को 1950-1951 के बाद पहली बार अपनी नियामवली मिली हैं 2016 में जेपीएससी ने आखिरी परीक्षा आयोजित की थी इस हालात में राज्य के पढ़े-लिखे नौजवानों की क्या दुर्गति हुई हैं यह किसी से छिपी नहीं है ।






सीएम ने कहा हमारा उद्देश्य कि राज्य के अधिक से अधिक पढ़े-लिखे नौजवानों को इसका लाभ मिले,मुख्यमंत्री ने कहा मैं कह चुका हूं कि वर्ष 2021 की नियुक्तियों का वर्ष होगा साथ ही नौकरियों का भी, गौरतलब है कि कल झारखंड कैबिनेट की बैठक के दौरान सरकार द्वारा लिए गए फैसले पर सहमति बनी झारखंड राज्य सिविल सेवा परीक्षा नियमावली 2021 में संशोधन करते हुए उम्र सीमा में 4 साल 7 महीने की वृद्धि की गई है साथ ही एसटी, एसी ,ओबीसी की संख्या 15 गुना करने के लिए प्राप्तांक से 8 फ़ीसदी नीचे जाने की शर्त भी समाप्त कर दी है।






रांची :जेपीएससी नियमावली से नौजवान को मिलेगा लाभ -सीएम हेमंत सोरेन

error: Content is protected !!