बिहार/डेस्क
राजद नेता तेजस्वी यादव ने इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद उनके परिजनों से आज छपरा में मुलाकात की।
तेजस्वी यादव ने रूपेश सिंह के बख़्शी डीह, सौढी, सारण स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और स्व० रूपेश सिंह के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया ।
उन्होंने कहा,”हमने पहले दिन से ही कहा है कि बिहार में जिस प्रकार से अपराध बढ़ रहा है, लग रहा है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है।”
तेजस्वी यादव ने कहा 4-5 दिन हो गए हैं, अब तक कोई सुराग तक नहीं मिला, अपराधियों को पकड़े जाने की बात तो दूर है। उन्होंने कहा नीतीश कुमार जी से लगातार हमने सवाल पूछा है कि आपके रहते हुए नाक के नीचे बिहार को अपराधी चला रहे हैं, आपसे कुछ हो नहीं रहा है ।
तेजस्वी यादव ने कहा हम सरकार से मांग करेंगे कि उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। हमने पहले भी कहा है कि इसके पीछे कोई बड़े लोग भी हो सकते हैं, कोई सरकार का मंत्री भी हो सकता है ।