बिहार /डेस्क
मंगलवार को कैबिनेट कि बैठक में 14 प्रस्ताव पर मुहर लगी है ।आयोजित बैठक में सरकार के द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।और 20 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने की कवायद शुरू कर दी गई है ।बता दे कि बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 20 लाख लोगों को रोजगार के साथ साथ कोरोना का मुफ्त टीका देने कि घोषणा कि थी ।जिसे अमलीजामा पहनना शुरू कर दिया गया है ।
नीतीश कुमार ने बेरोजगारी दूर करने के लिए बड़ा फैसला लिया है और सरकार अब युवाओं को 10 लाख रुपया का कर्ज देगी यही नहीं कहा जा रहा है कि इसमें से 5 लाख तक का अनुदान होगा। मालूम हो कि सरकार 50 % राशि यानि 5 लाख रुपए सब्सिडी के तौर पर देगी।
इसके साथ ही कैबिनेट के द्वारा इंटर पास करने पर 25 हजार और स्नातक पास करने पर 50 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी
कैबिनेट के फैसले
1- बिहार के प्रत्येक आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक संस्थान में प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उच्चस्तरीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा।
2- हर जिले में कम से कम एक मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा।
3- प्रत्येक प्रमंडल में टूल रूम एवं ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा।
4- स्किल डेवलपमेंट तथा उद्यमिता पर विशेष बल देने हेतु एक अलग विभाग स्किल डेवलपमेंट एवं उद्यमिता विभाग का गठन किया जाएगा।
5- तकनीकी शिक्षा हिंदी भाषा में भी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
6- एक चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं एक अभियंत्रण विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
7- राजगीर में एक खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
8- युवाओं को अपना उद्यम/व्यवसाय लगाने हेतु परियोजना लागत का 50% (अधिकतम 5 लाख रुपये) का अनुदान दिया जाएगा तथा अधिकतम 5 लाख का ऋण मात्र 1% ब्याज पर दिया जाएगा।
9- सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र में रोजगार के 20 लाख से ज्यादा नए अवसर सृजित किए जाएंगे।
10- अविवाहित महिलाओं को इंटर उत्तीर्ण होने पर 25000 रुपये तथा स्नातक उत्तीर्ण होने पर 50000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
11- वृद्धों के लिए भी सभी शहरों में आश्रय स्थल बनाया जाएगा। शहर में रहने वाले बेघर/भूमिहीन गरीबों के लिए बहुमंजिला भवन बनाया जाएगा।
12- हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों के नि:शुल्क उपचार हेतु बाल हृदय योजना लागू किया जाएगा।
13- कोरोना का टीका का पूरे राज्य में नि:शुल्क टीकाकरण कराया जाएगा।
14- राज्य से बाहर काम करने वाले कामगारों का पंचायतवार डाटा बेस तैयार किया जाएगा।
15- इन कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण बिहार विकास मिशन के द्वारा किया जाएगा।
16- जिला स्तर पर इनका अनुश्रवण प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति द्वारा किया जाएगा।
मालूम हो कि आज सीएम ने पटना एयरपोर्ट का भी निरीक्षण किया है और जरूरी निर्देश उनके द्वारा दिए गए ।पटना एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद वो वैशाली के लिए रवाना हुए ।सीएम ने वैशाली में निर्माणाधीन बुद्ध स्मृति स्तूप एवं बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है ।