पटना /संजीव तिवारी
बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने पर विपक्ष के निशाने पर आए मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने गेंद बीजेपी के पाले में डाल दिया है। सीएम ने मंगलवार को मीडिया से बात चीत के दौरान कहा कि फिलहाल इस मसले पर बीजेपी की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं आया है.
श्री कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी की तरफ से अब तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है. उन्होंने कहा, मंत्रिमंडल के विस्तार संबंधी विषय पर अभी बातचीत नहीं हुई है. बीजेपी की तरफ से मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर प्रस्ताव आएगा तभी कोई निर्णय लिया जाएगा.
गौरतलब हो कि सीएम सहित कुल 14 मंत्रियों ने ही अभी तक शपथ लिया है ।हालाकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 14 जनवरी के बाद मंत्री मंडल का विस्तार किया जा सकता है ।
Post Views: 241