किशनगंज /संवादाता
सोमवार को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा जिला बंदोबस्त और जिला आपदा की समीक्षा बैठक की गई ।समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार ने सभी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी से विशेष सर्वेक्षण से संबंधित कार्यों में तेजी लाने हेतु कार्य योजना पर चर्चा की।जानकारी के मुताबिक शिविरवार खतियान की उपलब्धता,अमीन द्वारा किए जाने वाले मुस्तकिल सत्यापन, त्री सीमांकन कार्य, विशेष सर्वेक्षण , टेरिस लेखन की समीक्षोपरांत यथा आवश्यक निर्देश समाहर्ता सह जिला बंदोबस्त पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

मालूम हो कि किशनगंज जिलांतर्गत चार प्रखण्ड किशनगंज,बहादुरगंज,ठाकुरगंज और कोचाधामन में विशेष सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। इस हेतु 17 शिविर का गठन कर 459 मौजा व राजस्व ग्राम में सर्वेक्षण कार्य कराया जा रहा है। कुल 248 अमीन गठित शिविर में कार्य हेतु टैग किए गए है तथा शेष 186 अमीन मुस्तकील कार्य तथा त्रि सीमांकन कार्य में संलग्न किए गए है।
जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी श्री रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विशेष सर्वेक्षण के कार्यों में तेजी लाने हेतु प्रभारी पदाधिकारी ,बंदोबस्त सहित सभी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। वहीं आपदा से संबंधित समीक्षा में सभी सीओ और एसडीओ के स्तर पर लंबित प्रस्ताव पर समीक्षा की गई। अनुग्रह अनुदान,अग्निकांड, बज्रपात,मकान क्षति संबंधित अभिलेख तैयार कर त्वरित निष्पादन का निदेश जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने सभी सीओ और आपदा प्रभारी को दिया है।