किशनगंज :जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


निरिक्षण के क्रम में पोषण पुनर्वास केंद्र का भी जाँच किया


साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने का दिया निर्देश


किशनगंज /प्रतिनिधि


जिला पदाधिकारी,डॉ आदित्य प्रकाश ने बढ़ते ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने किशनगंज जिलांतर्गत सदर अस्पताल जाकर अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रो का निरीक्षण जिला स्तरीय पदाधिकारी को भेजकर करवाया गया। निरीक्षण के दरम्यान अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और मरीजों को प्राप्त सेवा के बिन्दु पर जांच की गई। निर्देशानुसार प्रखंडों के विभिन्न पीएचसी ,उप स्वास्थ्य केंद्रों का जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया गया निरीक्षण ।

जिलाधिकारी के द्वारा सुबह के दौरान अस्पताल परिसर की साफ सफाई, निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति ,लेबर रूम को कार्यशील करने, ब्लड बैंक, एनआरसी रूम,सीटी स्कैन सुविधा, इमरजेंसी सुविधा, स्टाफ व चिकित्सको की उपलब्धता आदि का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मिले।उनसे बात कर उनकी समस्याओं को सुना। तद्नुसार जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल के अधिकारियों को बढ़ते ठंड के कारण मरीजों को कंबल,वार्ड में पर्दा लगाने, स्टील स्ट्रेचर को कवर करने, हीटर की व्यवस्था करने सहित अन्य मूलभूत सुविधा मरीजों को दिलाने का निर्देश दिया।


निरिक्षण के क्रम में पोषण पुनर्वास केंद्र का भी जाँच किया


जिला पदाधिकारी सदर अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र(NRC) का भी निरिक्षण किया और भ्रमण कर जिला कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देश दिया कि कुपोषित बच्चो को केंद्र पर लाकर उनका पोषण सुनिश्चित कराए तथा बाल विकास परियोजना के समन्वय से अधिकाधिक लाभ दिलवाए।साथ ही,एनआरसी का व्यापक प्रचार प्रसार कराए ताकि सभी को इस सुविधा की जानकारी प्राप्त हो सके तथा severe Acute malnutrition वाले बच्चे को चिन्हित कर उन्हें एनआरसी में रेफर करना सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया।


ब्लड बैंक का निरीक्षण


जिला पदाधिकारी ब्लड बैंक के निरीक्षण में वहा पर्याप्त स्टाफ की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया। सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक परिसर में साफ सफाई सहित समुचित व्यवस्था रखने का निर्देश दिया।निरीक्षण के पश्चात जिला पदाधिकारी ने निर्माणाधीन भवनों से कनेक्टिंग पथ,ट्रॉली, एम्बुलेंस आदि आने जाने हेतु सुविधा करने सहित अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं को 24 घंटे बहाल रखने तथा आम जनता ,मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु सख्त निर्देश दिया।


सदर अस्पताल में आईसीयू की व्यवस्था, पीडियाट्रिक्स वार्ड चालू करने,डायलिसिस की व्यवस्था करने हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी डीएम ने किया ।उक्त संबंध में जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई तीव्र गति से करने का निर्देश दिया।


निरंतर स्वास्थ्य सेवाओ में हो रही है सुधार:
सदर अस्पताल में हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर जिला पदाधिकारी ने सभी कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। लेबर रूम ,ब्लड बैंक ,डिजिटल एक्स रे मशीन इंस्टॉलेशन के बिंदु पर त्वरित कार्य कराते हुए इस माह पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया। सदर अस्पताल में आईसीयू की व्यवस्था, पीडियाट्रिक्स वार्ड चालू करने,डायलिसिस की व्यवस्था करने हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी डीएम ने किया ।

उक्त संबंध में जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई तीव्र गति से करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि जिले में निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं सुधार हो रहा है। सदर अस्पताल में एक्स-रे,सिटी स्कैन की सुविधा शुरू हो चुकी है। जल्द हीं जिले वासियों को डिलेसिस की सुविधा मिलने लगेगी। इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। सदर अस्पताल के विशेष नवजात देखभाल इकाई में 24 घंटे सुविधा हेतु कार्य किया जा रहा है। मरीजों के पंजीकरण काउंटर पर जाकर जिलाधिकारी ने रजिस्ट्रेशन व्यवस्था को देखा तथा सुचारू रूप से कराने का निर्देश दिया गया।इमरजेंसी कक्ष में निरीक्षण कर 24 घंटे व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पोस्टमार्टम केंद्र पर जाकर भी व्यवस्थाओं कों भी देखा। साफ सफाई व अन्य सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया गया।


बचाव ही कोरोना का सबसे बड़ा इलाज है :


जिला पदाधिकारी निरिक्षण के क्रम में इलाजरत मरीजो से भी मुलाकात की और मरीजो से कहा कि वर्त्तमान कोरोना संक्रमण काल के समय मास्क को अपनी ढाल बनाएं और दो गज की दूरी का पालन जरूर करें तथा बाहर जाने पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

किशनगंज :जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

error: Content is protected !!