किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज मुख्य बाजार झांसी रानी चौक के समीप कलेक्टर मार्केट में सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर अज्ञात अपराधियों ने डिक्की में रखे एक लाख चालीस हजार रुपए सहित अन्य कई जरूरी कागजात की चोरी कर मौके से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम बहादुरगंज मुख्य बाजार झांसी रानी चौक के समीप स्थित कलेक्टर मार्केट के सामने अजीम राय पिता स्व जागो राय अपने घर टेढ़ागाछ से बहादुरगंज मुख्य बाजार झांसी रानी चौक घर के कुछ जरूरी सामान लेने आये।तभी कलेक्टर मार्केट के सामने सड़क किनारे अपनी मोटरसाइकिल बजाज डिस्कोवर को खड़ी कर घर का सामान खरीदारी करने लगे।
तभी पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने डिक्की तोड़कर डिक्की में रखे एक लाख चालीस हजार रुपए सहित जमीन सम्बंधित कई जरूरी कागजात को लेकर मौके से भाग निकले।वहीं वाहन मालिक जब समान खरीदकर मोटरसाइकिल के पास आये तो डिक्की टूटा हुआ देखकर तुरन्त घटना कि जानकारी बहादुरगंज पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी से अवगत हुए।
वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि डिक्की तोड़कर रुपया चोरी होने की घटना कलेक्टर मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुका है।पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त में जुट गई है।जल्द ही मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।