बंगाल /डेस्क
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के काफिले पर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस के सामने ही किए गए हमले को दुर्भाग्यूर्ण बताते हुए बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है ।
पत्रकार वार्ता के दौरान श्री धनखड़ ने कहा कि कल हुई घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, वे हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने पर एक धब्बा हैं। उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को शर्मिंदा किया है । श्री धनखड़ ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैडम भारत एक है, भारत की आत्मा और नागरिकता एक है।
ये जो खतरनाक खेल है कि कौन बाहरी है और कौन अंदरूनी, आप इसको त्याग दीजिए। श्री धनखड़ ने कहा कि आपने संविधान के तहत काम करने की शपथ ली है और संविधान के अनुरूप कार्य करे । श्री धनखड़ ने कहा आने वाले चुनाव पश्चिम बंगाल की छवि को आगे बढ़ाएंगे। उस कालिख को मिटाएंगे कि हमारे यहां निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते, बिना हिंसा के चुनाव नहीं हो सकते।
इसके लिए मैं प्रयासरत हूं और मुख्यमंत्री से भी चर्चा करूंगा ।मालूम हो कि कल हुई घटना के बाद गृह मंत्रालय भी सख्त है और गृह मंत्रालय द्वारा राज्य के बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी और मुख्य सचिव को नोटिस भेजा गया है ।बता दे कि टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले में कई गाड़ियों के शीशे फुट गए थे साथ ही बीजेपी नेता श्री कैलाश विजय वर्गीय को गंभीर चोट पहुंची थी ।