किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ का बुधवार को सिविल सर्जन नंदन कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी प्रसव कक्ष कार्यालय सहित जनरल वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी जानकारी चिकित्सकों से ली। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को तत्काल असुविधाओं से जुड़ी खामियों को दूर करने का निर्देश दिया और कहा कि जो भी कर्मी सेवा से गायब रहेंगे।
उसके उपर कार्रवाई की जाएगी।सेवा से अनुपस्थित रहने वाले या लापरवाही करने वाले स्वास्थ्य कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ परिसर में निर्माणाधीन 30 बीएड का अधूरा भवन को लेकर उन्होंने कहा कि विभाग को पत्र लिखा गया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण से टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों को असुविधा से जुड़ी कई समस्याओं की जानकारी मिली है।
जांच के दौरान 4 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाया गया है।उनकी हाजरी काटी गई है।उन्हें स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।सीएस के निरीक्षण के दौरान अब्दुल सलाम, अभिषेक कुमार, प्रतिमा कुमारी एवं जुबेर आलम ड्यूटी पर नहीं थे।सीएस के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप है।