नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
अब धीरे धीरे बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की मजबूती टूटती ही जा रही है लोग लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं. शामिल होने वाले लोगों का कहना है कि भाजपा सरकार के द्वारा सहायता कार्य करते देखकर व समाज के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों से प्रेरित होकर वे लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. भाजपा में शामिल होना अब लोगों का जुनून बनता जा रहा है.
लोग लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत अंतगर्त पश्चिमगोदिरा बूथ संख्या 39 में 35 परिवारों ने अन्य पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा नेताओं द्वारा शामिल होने वाले सभी सदस्यों को पार्टी का ध्वज पकड़ा कर उनका स्वागत किया गया .
इस संबंध में रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल के मदर सह सभापति विकास बर्मन ने बताया कि पश्चिमगोदिरा बूथ संख्या 39 में एक योगदान समारोह के तहत कार्यक्रम का आयोजन कर 35 परिवारों को भाजपा में शामिल किया गया. उन्होंने कहा केंद्र सरकार के द्वारा सहायता कार्य करते देखकर व समाज के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों से प्रेरित होकर 35 परिवारों ने अन्य पार्टियों को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया .उन्होंने कहा भाजपा में शामिल होने वाले सभी नए सदस्यों को उचित मान व मर्यादा मिलेगी. इस मौके पर विकास बर्मन के अलावे किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीनदयाल सिंह , सपन बर्मन , शक्तिकेन्द्र प्रमुख कोलिन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.