बंगाल : क्षेत्रीय भाषा में भेदभाव के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नक्सलबाड़ी/चंदन मंडल

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश अनुसार तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई परीक्षा के आयोजन में क्षेत्रीय भाषाओं के भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को राज्य भर के साथ साथ नक्सलबाड़ी ब्लॉक – 2 तृणमूल कांग्रेस की ओर से रैलियां निकाली गई। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाते जमकर कोसा।

इस दौरान नक्सलबाड़ी ब्लॉक – 2 तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पृथिवीस राय ने केन्द्र सरकार पर जमकर कोसते हुए कहा कि केन्द्र सरकार जन विरोधी नीतियों से बाज नहीं आ रही है ,केवल तरह तरह के आमलोगों को मुश्किलें बढ़ा रही है। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार बंगाल में आर्थिक संकट पैदा करने का सिर्फ षड्यंत्र रचती है।

तभी तो लोगों को हमेशा मुश्किलें ही बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों व निजीकरण के खिलाफ तृणमूल की इस रैली में आम जनता का पूरा समर्थन मिला । इस मौके पर पंचायत प्रधान अरुण घोष , अंचल अध्यक्ष परिमल कुंडू, वीरेन सरकार परिमल मजूमदार, विधुत दास अमित प्रसाद व काफी संख्या में कार्यकर्ता व आमलोग उपस्थित थे।

बंगाल : क्षेत्रीय भाषा में भेदभाव के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन

error: Content is protected !!