किशनगंज/संवादाता
किशनगंज/संवादाता
सीमावर्ती किशनगंज जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2650 पहुंच चुकी है ।मालूम हो कि जिले में अभी तक 62 हजार 299 सैंपल कलेक्ट किए गए है और 2375 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है वहीं 14 लोगो की मौत बीमारी से हुई है ।
जिले में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 261 है ।सोमवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक जिले में बीते 24 घंटो में 24 नए मरीज मिले हैं ।मालूम हो कि जिले में मरीजों कि रिकवरी दर 89.6% है ।
Post Views: 238