पटना /संवादाता
सोमवार को मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली के साथ अपने चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है । सीएम ने पटना स्थित जेडीयू मुख्यालय में बने नवनिर्मित कर्पूरी सभागार के मंच से रैली को संबोधित किया। इसे पार्टी ने ‘निश्चय संवाद’ का नाम दिया।
रैली के दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के दौरान किए गए कार्यों को बताया, साथ ही लोगों से इसको लेकर सजग व सतर्क रहने की अपील की। आपदा राहत के अन्य कार्यों की चर्चा के दौरान उन्होंने सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी ।
जेडीयू की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर किए जा रहे सरकार के काम की आलोचना करने वालों की खबर ली। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा स्पष्ट था।
ज्ञात हो कि बिहार में कोरोना के इलाज व जांच को लेकर एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार को घेरते रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कोरोना को लेकर कुछ लोग बगैर जानकारी कुछ भी बोलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि वे उसपर ध्यान नहीं देते हैं, काम करते हैं। बहुत लोगों को काम कम, प्रचार ज्यादा चाहिए।
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार कोरोना वायरस को लेकर मार्च से ही सतर्क थी। 22 मार्च को बिहार में जनता कर्फ्यू लगाया गया, फिर लॉकडाउन लागू कर दिया गया। पूरे देश में 25 मार्च से मई तक लॉकडाउन लागू रहा। इस दौरान बिहार में केंद्र की गाइडलाइन का पालन करते हुए कई कार्य किए गए। अब अनलॉक का दौर है।
नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में लॉकडाउन के दौरान 23 लाख 38 हजार लोगों के राशन कार्ड बनवाए गए। अन्य राज्यों से लौटे लोगों के रोजगार के भी इंतजाम किए गए। रोजगार के लिए कानून तक में बदलाव किए जा रहे हैं। नई नीतियां बनाई गईं। लाखों लोगों को काम दिया गया। प्रभावित लोगों को 1000 रुपये की सहायता राशि दी गई। सस्ते में राशन .
वर्चुअल रैली में नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कहा कि पति-पत्नी के 15 वर्षों के राज में क्या कानून-व्यवस्था क्या थी और आज क्या है, यह देखने की जरूरत है। लालू राज में कई नर-नरसंहार हुए, लोग शाम होने के पहले घर पर चले जाते थे। लोग गवाही देने के लिए नहीं निकलते थे। आज बिहार अपराध के मामले में देश में 23वें नंबर पर है। 2018 में प्रति एक लाख की आबादी पर देश में अपराध की दर 350 थी जो बिहार में 222 है। उन्होंने बताया कि सरकार ने भागलपुर के दंगा के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की।
नक्सल उग्रवाद क्षेत्र में काम करने के लिए सरकार ने ने 65 पंचायतों का चयन कराया। सरकार ने सांप्रदायिक और सामाजिक सद्भाव के लिए काम किया है।
लालू पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने उनके बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय का मामला भी उठाया। कहा की पढ़ी-लिखी महिला के दुर्व्यवहार हुआ। कहा कि लालू के लिए परिवारवाद ही सब कुछ है।
सीएम ने कहा कि सरकार के द्वारा शिक्षकों ,छात्रों के लिए अनेकों कार्य किए गए हैं जिसका लाभ दिख रहा है ।
विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि
चुनाव में जनता मालिक है ।जब तक मौका मिलेगा सेवा करेंगे सेवा ही हमारा धर्म है ।समाज के सद्भावना और शांति के लिए काम करेंगेकुछ लोग अर्नगल बोलते है हमको इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता ।सीएम ने कहा चुनाव आयोग तय करेगा कब चुनाव होगा साथ ही उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के जांच पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा उन्हें सीबीआई पर पूरा भरोसा है और सच जरूर सामने आएगा ।
वर्चुअल संवाद समाप्त होने के बाद जदयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के समर्थन में जम कर नारेबाजी की और बिहार का मुख्य मंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो का नारा लगाया है ।वर्चुअल रैली के बाद मुख्य मंत्री नीतीश कुमार खुश दिखे और उन्होने नेताओ का आभार जताया है ।