अक्षत कलश का प्रखंड एवं वार्डो में किया गया वितरण ,संघ के स्वयंसेवक एवं राष्ट्रवादी संगठनों के कार्यकर्ता रहे मौजूद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में पूजित अक्षत कलश का 19 दिसंबर को किशनगंज जिला मे आगमन पश्चात गुरुवार को शहर के बुढ़ी काली मंदिर में पूजन एवं आरती के बाद सभी प्रखंडों एवं वार्डो में वितरण किया गया। साथ ही किशनगंज जिले से सटे बंगाल के कुछ स्थानों पर भी कलश भेजा गया। अक्षत कलश लेकर गंतव्य की ओर निकले राम भक्त जय श्री राम का उद्घोष करते दिखे। स्वयं सेवकों में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है ।

मालूम हो की वार्ड और प्रखंड स्तर पर अब अक्षत कलश यात्रा निकाल कर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी को आमंत्रित किया जाएगा।जिला कार्यवाह देवदास ने बताया की श्री राम मंदिर की छायाचित्र एवं प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण पत्र प्रत्येक हिन्दू घरो में देकर 22 जनवरी 2024 को हो रहे श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं शुभ उद्घाटन के दिन श्री राम लला का भव्य स्वागत एवं घरों को दीपो से सजा कर दीवाली मनाने का आव्हान किया जाएगा।

उन्होंने कहा की यह पूरा कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देख रेख में विविध संगठनों के साथ मिलकर किया जा रहा है।आज के इस कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवक विश्वजीत कुमार, गणेश सिंह राजपूत,संजय सिंह,अमरदीप शर्मा ,मनीष ठाकुर,भोला मांझी ,चंद्र किशोर राम,विविध संघठन के कार्यकर्ता के साथ सैकड़ों की संख्या में रामभक्तो मौजूद रहे।

अक्षत कलश का प्रखंड एवं वार्डो में किया गया वितरण ,संघ के स्वयंसेवक एवं राष्ट्रवादी संगठनों के कार्यकर्ता रहे मौजूद