किशनगंज :चार वर्षीय किशोरी का शव कुंए से हुआ बरामद,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगी पंचायत के कस्बा गांगी वार्ड 09 स्तिथ शिव मंदिर परिसर में बने कुंए से एक चार वर्षीय बच्ची का शव देखे जाते ही पुरे गावं में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों कि सुचना पर पहुंची बहादुरगंज पुलिस के द्वारा किशोरी के शव को कुंए से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है ।पुलिस अग्रतर कार्यवाही में जुट गयी है.वहीँ मृतिका किशोरी कि पहचान प्रिया कुमारी उम्र चार वर्ष पिता दुर्योधन शर्मा कन्हैयाबारी कोचाधामन निवासी के रूप में हुई है. 


जानकारी के अनुसार बच्ची जन्म के बाद से ही अपने नाना नानी के घर में रह रही थी.मृतिका की मां ने बताया की बीते शनिवार से ही वो लापता थी और परिजनों के द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई । परिजनों द्वारा बहादुरगंज थाना को लिखित सुचना भी उपलब्ध कराया गया था.

वहीँ आज किशोरी का शव कुंए में डूबा हुआ देख पुरे गावं में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है.वहीँ इस संदर्भ में मृतिका कि माँ चंदना देवी ने अपनी पुत्री कि हत्या का शक जाहिर करते हुए बताया कि उनकी पुत्री कि हत्या कर उसके शव को कुंए में फेंक दिया गया है.फिलवक्त पुलिस मामले कि छानबीन में जुटी हुई है.

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :चार वर्षीय किशोरी का शव कुंए से हुआ बरामद,परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!