मृतिका के आश्रितों को उप प्रमुख समदानी बेगम भारती ने पारिवारिक लाभ योजना का सौंपा चेक 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर बस्ती में मंगलवार की दोपहर को घरेलू काम निपटाने के दौरान 40 वर्षीय चन्दा देवी को सांप ने काट लिया था। जहा इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद मृतका के चचेरे देवर वार्ड सदस्य महेश राम ने घटना की जानकारी पूर्व विधायक सह जेडीयू जिला अध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम को देते हुए सहयोग की मांग किया।जिसके बाद उन्होंने स्वयं सदर अस्पताल पहुंच कर मृतिका का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों के हवाले शव को करवाया ।

वही  बुधवार की सुबह प्रभारी डीएम सह डीडीसी स्पर्श गुप्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान के आदेश पर मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपए का चेक प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर से उप प्रमुख समदानी बेगम भारती के हाथों मृतिका के आश्रित उनके पति संतोष राम मोची को प्रदान किया गया। उप प्रमुख समदानी बेगम भारती ने कही कि तत्काल जिला प्रशासन के द्वारा मृतिका के परिजनों को मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रूपए भुगतान किया गया है।

अनुग्रह अनुदान योजना के तहत जल्द ही कागज़ी प्रक्रिया के बाद चार लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा। इस दौरान उप प्रमुख समदानी बेगम भारती, वार्ड सदस्य महेश राम, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कृष्णा कुमार उर्फ पप्पू रजक, वार्ड सदस्य नूर अख्तर, मिंटु कुमार साह, नेहाल अख्तर मुन्ना आदि ग्रामीणों ने शुरू से अभी तक हर तरह के सहयोग के लिए जिला प्रशासन सहित पूर्व विधायक सह जेडीयू जिला अध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम का आभार व्यक्त किया है।

[the_ad id="71031"]

मृतिका के आश्रितों को उप प्रमुख समदानी बेगम भारती ने पारिवारिक लाभ योजना का सौंपा चेक 

error: Content is protected !!