देश/डेस्क
स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में COVID19 के 65,002 मामले सामने आए हैं और 996 मौतें हुई हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 25,26,193 हो गई है ।
जिसमें 6,68,220 सक्रिय मामले है और 18,08,937 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं ।बीमारी से देश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 49,036 पहुंच चुकी है ।
आईसीएमआर के मुताबिक 14 अगस्त तक COVID19 के लिए कुल 2,85,63,095 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,68,679 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई ।
Post Views: 190