पंचायत सरकार भवन बनी शोभा की वस्तु,ग्रामीणों में नाराजगी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढागाछ /किशनगंज/प्रतिनिधि

प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन महज शोभा की वस्तु बनी हुई है। ज्ञात हो कि सरकार ग्राम पंचायत स्तर के सभी सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पंचायत सरकार भवन का निर्माण करवाया है। जिसके निर्माण में करोड़ों की राशि खर्च की गई है। लेकिन भवन निर्माण के बरसों बाद भी चिल्हनियां पंचायत स्थित नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन में ताला लगी हुई है।

पंचायत सरकार भवन के निर्माण से जहां स्थानीय जनता को खुशी हो रही थी, वही वर्षों से ताला लटकते देख कर सरकार के प्रति आक्रोश भी है। ग्रामीणों के अनुसार पंचायत सरकार भवन में पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को सुचारु रुप से चलाने के लिए पंचायत सेवक, मनरेगा रोजगार सेवक, ग्रामीण आवास सहायक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के कार्यालय में मिलने का प्रावधान है, लेकिन भवन निर्माण होने के बाद से ही पंचायत सरकार भवन भूतबंगला में तब्दील है।

इसके निर्माण में सरकार करोड़ों राशि खर्च की है, फिर भी इसके निर्माण से और स्थानीय जनता को कोई लाभ नहीं है। स्थानीय लोगों में मायानंद मंडल, सीताराम मंडल, अशोक मंडल,शिवलाल मंडल,राजकुमार ,विनोद ऋषिदेव,सुदुमलाल शर्मा,हरि झा आदि ने बताया चिल्हनियां में पंचायत सरकार भवन होने के बावजूद भी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन आदि के लिए लोगों को प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। टेढागाछ प्रखंड के अत्यधिक पिछड़ा पंचायतों में चिल्हनियां पंचायत है।

यहां यातायात, सड़क,पुल, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि समस्याएं गहराई हुई है। हालात ऐसी है कि लोग प्रखंड मुख्यालय जाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगाकर खाली हाथ लौट आते है।इन्ही परेशानियों को देखकर स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी से सुधि लेने की मांग की है।बीडीओ गन्नौर पासवान ने बताया पंचायत सरकार भवन की मरम्मती कार्य की जा रही है रंग किया गया है।भीतर का कुछ कम अभी होना बाँकी है।जाँच के बाद संबंधित लोगों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।

पंचायत सरकार भवन बनी शोभा की वस्तु,ग्रामीणों में नाराजगी

error: Content is protected !!