किशनगंज /प्रतिनिधि
पंचायती राज मंत्री श्री मुरारी प्रसाद गौतम का किशनगंज पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया ।स्थानीय परिसदन में कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन,जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, कोचाधामन राजद विधायक सह सचेतक इजहार असफी सहित अन्य लोगो ने फूलमाला पहना कर एवं बुके देकर उनका स्वागत किया। गौरतलब हो की श्री गौतम सीमांचल के पांच दिवसीय दौरे पर है और उनके द्वारा कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया जाएगा।
इस मौके पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो आज़ाद साहिल, संसद प्रतिनिधि हसन हसन, किशनगंज विधायक प्रतिनिधि इरशाद हयात, कांग्रेस महासचिव सबल अख्तर, कांग्रेस नेता इमरान आलम, नगर अध्यछ युवा सिंगर्स अमजद अली, युवा कांग्रेस जिला संयोजक वसीम अख्तर, जिला महासचिव तौसीफ नजर , जिला परिषद मो इमरान, कोचाधामन संसद प्रतिनिधि गामा, युवा नेता अतुल, NSUI प्रदेश सचिव अमन रेजा, NSUI जिला अध्यक्ष मो इस्तियाक,NSUI पूर्व जिला अध्यक्ष विक्की ठाकुर , महिला नेत्री शाहिदा बेगम, युवा कांग्रेस नेता शुभम दास, महिला नेत्री इला देवी, कांग्रेस नेता सजल साह, कांग्रेस नेता जुल्फेकार अंसारी, देवनाद ठाकुर, सारिक, अमित, मो इस्लाम, किशनगंज जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारि एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।