चोरी की मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

आरपीएफ जवानों ने चोरी की मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्ताऱ किया है। यात्री सुरक्षा के लिए आरपीएफ जवान किशनगंज रेलवेस्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गस्त कर रहे थे। इसी दौरान 22503 डाउन कन्याकुमारी डिब्रुगढ़ विवेक एक्सप्रेस का आगमन हुआ।

जवानों की नजर चलती ट्रेन से उतर कर फरार हो रहे युवक पर पड़ी। जवानों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर मालदा जिले के सूजापुर कलियाचक निवासी मो.अबू सुफियान पिता मतीउर रहमान के पास से एक कीमती मोबाइल बरामद की गई।

शुरुआत में आरोपी ने जवानों को भ्रमित करने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन मोबाइल का लॉक खोलने में नाकाम रहने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरपीएफ थाना में पूछताछ के दौरान आरोपी ने यात्री से मोबाइल चोरी करने की बात कबूल कर ली। पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी को रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया। किशनगंज रेल थाना में केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

चोरी की मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

error: Content is protected !!