किशनगंज :शराब की खेप के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। रायगंज श्यामपुर निवासी आलमगीर शेख पिता आमेद अली शहर के लाइन खानकाह स्थित होटल में काम करता था और धंधे की आड़ में शराब तस्करी का धंधा भी करता था। जिसकी भनक उत्पाद विभाग को लग गई थी। टीम ने उसे दबोचने के लिए बालीचुक्का के समीप जाल बिछा दिया।

टीम ने बंगाल की दिशा से आ रही डब्ल्यूबी 26 वाय 3501 नंबर की स्कूटी को रोका। तलाशी लेने पर स्कूटी पर रखे झोली और पिट्ठू बैग से विभिन्न ब्रांड की विदेशी व देशी शराब की खेप बरामद की गई। कुल 45.795 लीटर शराब बरामदगी के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उत्पाद थाना में मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

किशनगंज :शराब की खेप के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा गया जेल

error: Content is protected !!