किशनगंज :डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में भू अर्जन कार्यों की प्रगति एवं समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

समाहर्त्ता , श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत संचालित सभी भू-अर्जन कार्यों की प्रगति एवं उत्पन्न समस्याओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।
सर्वप्रथम बैठक में वृहद परियोजना कार्य के दौरान उत्पन्न बाधाओं/समस्याओं को सुना गया ।


किशनगंज जिला अंतर्गत कोचाधामन अंचल के मौजा- मोधो, थाना नंबर 400 के अधीन रहमतपारा – अलता- बरबट्टा तक पथ के 15 वे किलोमीटर एवं पहुंच पथ सहित 5 × 16 आकार के H.L.R.C.C. पुल निर्माण कार्य हेतु कुल 0.63000 एकड़ अर्जनाधीन भूमि का वर्तमान स्वरूप अर्थात् किस्म/प्रकार का वर्गीकरण तथा भूमि का मूल्य/दर उचित मुआवजा भुगतान हेतु दर निर्धारित की गई।


समाहर्त्ता श्री शास्त्री द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर तथा निर्धारित मापदंड के अनुसार गुणवत्तापूर्ण करने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता,एडीएम अनुज कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता, एनडीसी श्वेतांक लाल व अन्य उपस्थित थे।

किशनगंज :डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में भू अर्जन कार्यों की प्रगति एवं समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

error: Content is protected !!