बिजली विभाग के खिलाफ फूटा लोगो का गुस्सा,सड़क जाम कर किया प्रदर्शन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

विद्युत विभाग के विरोध में तिरसकुंड पंचायत के बेलई पोठिया में सैकड़ों ग्रामीणों ने टायर जलाकर मुख्य सड़क को घंटो जाम रखा कर दिया। 

ग्रामीणों में से कन्हैया झा ने बताया कि बिजली पहले अम्हारा फिटर से मिलती थी फिर उसे बदल कर रमई फिटर कर दिया गया जिससे बिजली कटौती होनी शुरू हो गई। ग्रामीणों ने कहा की 24 घंटा में 5 से 6 घंटा भी गांव में बिजली नही मिल पा रही है जिससे इस भीषण गर्मी में लोगो को काफी परेशानी हो रही है,

ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के एसडीओ और जे ई  को परेशानी से अवगत कराया जा चुका है किंतु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।ग्रामीणों ने कहा अगर समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो एसडीओ का घेराव किया जाएगा ।

विरोध प्रदर्शन में सीत्यानंद ठाकुर,कन्हैया झा,जितेंद्र दास,भगवान झा ,नंदन मंडल,उपेंद्र राम,आनंद मिश्रा,रिंकू झा,रोहित मंडल,करण मंडल,अनिकेश मिश्रा,हर देव पासवान,टुनटुन चौधरी,राकेश,गौरव,विवेक सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

बिजली विभाग के खिलाफ फूटा लोगो का गुस्सा,सड़क जाम कर किया प्रदर्शन 

error: Content is protected !!