किशनगंज/ दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा
दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत विक्रम बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दिघलबैंक के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विहिप के प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्र समर्थ एवं बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख शपंकज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।उक्त कार्यशाला में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विस्तार के बारे में चर्चा किया गया।प्रांतीय संगठन मंत्री ने कहा विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल हर गांव में घर-घर तक पहुंचना चाहिए ।

बैठक में दुर्गावाहिनी के विस्तार को लेकर भी चर्चा की गई।
बैठक में जिला संयोजक सुनील तिवारी सह संयोजक राकेश कांति कोचाधामन प्रखंड संयोजक कृष्णकांत राय विहिप अध्यक्ष रमेश कुमार गणेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी गणेश ,ज्योति सिंह प्रखंड मंत्री संतोष चौधरी सामंती राजेश कुमार प्रखंड संयोजक मुरलीधर झा सह संयोजक राहुल मंडल निर्दोष कर्मकार,मठ मंदिर प्रमुख आनंद कुमार
दुर्गा वाहिनी संयोजिका रंजनी सिंह पूर्व संयोजक बजरंग दल गणेश कुमार सिंह सेवा प्रमुख जयराम साह सहित अन्य लोग मौजूद थे।