किशनगंज :शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा


उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्ताऱ किया है। खगड़ा माछमारा स्थित झोपड़ी में शराब बेचे जाने की सूचना के बाद टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी। टीम को देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया। लोग झोपड़ी से निकल कर भागने लगे।

लेकिन जवानों ने पीछा कर तीन लोगों को दबोच लिया। माछमारा निवासी मुन्ना अंसारी के पास से 300 एम एल की दो बोतल देशी शराब, अबू कासिम के पास से 300 एम एल की चार बोतल और अजय कुमार पासवान के पास से 300 एम एल की चार बोतल देशी शराब बरामद कर उन्हें गिरफ्ताऱ कर लिया गया। गिरफ्ताऱ आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

किशनगंज :शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

error: Content is protected !!