किशनगंज /सागर चन्द्रा
आरपीएफ जवानों ने चोरी की मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्ताऱ किया है। किशनगंज रेलवेस्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गस्त कर रहे अधिकारी और जवानों की नजर बेंच पर बैठे एक संदिग्ध युवक पर पड़ी।
जवानों ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर नयाबस्ती पांजीपाड़ा निवासी आमिर खान पिता कैयूम खान के पास से लावा कंपनी का एक मोबाइल बरामद किया गया।
मोबाइल के संबंध में पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि ट्रेन में सफर कर रहे यात्री का मोबाइल उसने चोरी कर लिया था।
बहरहाल आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया। किशनगंज रेल थाना में आरोपी आमिर के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 163