बहु की पिटाई से इलाज के दौरान सास की हुई मौत,मौके पर पहुंची पुलिस,बहादुरगंज थाना क्षेत्र की घटना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी

पारिवारिक विवाद मे बहु ने सास की जमकर पिटाई कर दी. जहाँ इलाज के क्रम मे घायल सास की मौत हो गई है. मामला बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत झिलझिली वार्ड 04 का है.मृतिका की पहचान सलेमाँ खातून पति तस्लीमुद्दीन उम्र करीब 55वर्ष के रूप मे हुई है. वहीँ घटना की सुचना पर पहुंची बहादुरगंज पुलिस के द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवा दिया गया है.हालाँकि घटना के बाद से ही आरोपी बहु फरार बतलायी जा रही है.


जानकारी देते हुए थानाअध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया की झिलझिली वार्ड 04 मे पारिवारिक विवाद को लेकर बहु एवं सास मे दिनांक 13/06/2023 को मारपीट की घटना घटित हो गई थी. जहाँ गंभीर स्थिति मे इलाज के लिए जख्मी सास को मेडिकल कॉलेज किशनगंज अस्पताल मे भर्ती कराया गया था परन्तु इलाज के क्रम मे ही आज घायल सास की मौत हो गई.

थानाअध्यक्ष ने बतलाया की जख्मी सास के द्वारा पूर्व मे दिए गए मारपीट के मामले को लेकर ही मामला दर्ज किया जा चूका था. जहाँ मामले की छानबीन पुलिस कर रही थी तभी इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई है.
उन्होंने बताया की आरोपी बहु फरार है जल्द ही पुलिस के द्वारा आरोपी बहु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायगा.

[the_ad id="71031"]

बहु की पिटाई से इलाज के दौरान सास की हुई मौत,मौके पर पहुंची पुलिस,बहादुरगंज थाना क्षेत्र की घटना

error: Content is protected !!