किशनगंज /प्रतिनिधि
गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा कोचाधामन प्रखण्ड के नजरपूर पंचायत टुपामारी में एक कुण्डीय गायत्री यज्ञ व संस्कार महोत्सव गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में प्रखण्ड कोचाधामन एवं आस पास के क्षेत्रों से महिलाएं व पुरुष गायत्री यज्ञ में सम्मिलित हुआ । देव् मंच से टोली नायक के द्वारा यज्ञ व संस्कार सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्व के शांति व सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिये यज्ञ कुंड में आहुति दी गयी ।

इस अवसर पर ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने कहा कि आज संस्कार के अभाव में हमारे बच्चे नशे का शिकार हो रहे है । ओर स्वास्थ्य को हानि करने वाले पथार्थों का सेवन कर रहे है । समय रहते बच्चों को संस्कारवान बनाना जरूरी है । उन्होंने इस युग के युग ऋषि गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के पथ चिन्ह पर चलने की बात कहीं और व्यक्ति समाज और राष्ट्र निर्माण में सेवा और सहयोग करने की अपील की ।
वहीं जिला संयोजक सौरभ कुमार ने कहा कि गायत्री महामंत्र का नियमित रूप से जप करना चाहिये ।गायत्री मंत्र अन्य कई मंत्रों से ज्यादा प्रभावशाली माना गया है। शास्त्रों में भी इस मंत्र में को बहुत शक्तिशाली बताया गया है। उन्होंने कहा कि विश्व कल्याण के लिए हमारे ऋषियों ने यज्ञ करने की परंपरा को शुरू किया था जो कि आज भी सतत् चल रहा है।
यज्ञ से वातावरण शुद्ध रहता है। वर्तमान समय में बढ़ते प्रदूषण से पूरा विश्व चिंतित नजर आ रहा है। यदि प्रत्येक घर में यज्ञ होना प्रारंभ हो जाए तो प्रदूषण की समस्या स्वत: समाप्त हो जाएगी।इस अवसर पर सोहन लाल मंडल पंचानंद सिंह नव कुमार सिंह ब्रह्मदेव संतोष सिन्हा उमेश सिंह रघुनाथ सिंह गायत्री परिवार के परिजन मौजूद थे ।