किशनगंज:उत्पाद विभाग की टीम ने सिंथेटिक ताड़ी के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने सिंथेटिक ताड़ी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। भेड़ियाडांगी ब्लॉक के समीप चोरी छिपे सिंथेटिक ताड़ी बेचे जाने की सूचना के बाद टीम छापेमारी करने पहुंची। लेकिन टीम को देखते ही इलाके में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। कई लोग झोंपड़ीनुमा घर से निकल कर फरार हो गए।

लेकिन टीम ने तीन लोगों को पीछा कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर सिमलबाड़ी निवासी प्रभु पासवान के पास से तीन लीटर, वंशराज पासवान के पास से चार लीटर और नंदकिशोर पासवान के पास से तीन लीटर ताड़ी बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:उत्पाद विभाग की टीम ने सिंथेटिक ताड़ी के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

error: Content is protected !!