किशनगंज /प्रतिनिधि
ऑर्बिट रिजॉर्ट उदयपुर,राजस्थान में समर कैंप क्लासिकल फिडे रेटिंग लेक सिटी ओपन चेस टूर्नामेंट प्रारंभ है ,जिसका समापन 18 जून को होगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिले के जिला चैंपियन खिलाड़ी रोहन कुमार मंगलवार के दिन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।खिलाड़ी को माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार तथा जिला शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर इच्छित भारत ने रवाना किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि शतरंज खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल है। इस अंतरराष्ट्रीय चतुराईपूर्ण खेल के माध्यम से मान-प्रतिष्ठा पाने के साथ-साथ लोग चाहे तो अपना कैरियर भी बना सकते हैं। मौके पर संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा खिलाड़ी के कोच कमल कर्मकार मौजूद थे। गौरतलब है कि यह कुल 15 लाख की एक अंतर्राष्ट्रीय इनामी शतरंज प्रतियोगिता है जिसमें 158 नगद पुरस्कार बांटे जाएंगे।
जिला शतरंज संघ के पदाधिकारीगण यथा मनोज गट्टानी ,अंकित अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल ,सुनील कुमार जैन, रबि राय, मंजू देवी दुग्गर, मुनव्वर रिजवी, डॉ सौरभ कुमार ,डॉ नुसरत जहां ,संजय किल्ला, पदम जैन, श्रीमती अमृता साव, राजेश कुमार दास ,सोमनाथ पांडे, डॉक्टर अशोक प्रसाद, डॉक्टर अमर कुमार, डॉक्टर के के कश्यप ,दानिश इकबाल एवं अन्य ने इस प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने हेतु रोहन को अपनी अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रदान की हैं।