विधायक इजहारुल हुसैन सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
किशनगंज /पोठिया /राजकुमार
पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ पंचायत में एक करोड़ बारह लाख की लागत से नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घघाटन गुरुवार को उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता एवं स्थानीय विधायक इजहारुल हुसैन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 7 ग्राम अठियाबाड़ी में पंचायत सरकार भवन की स्वीकृति तथा आधारशिला वर्ष 2020 में रखी गयी थी। जो अब पूर्ण होकर आमजनों को समर्पित करते हुए इनके सपने को साकार किया गया है।

अब एक ही छत के नीचे सभी विभागों के कार्यो का निष्पादन हो सकेगा। पंचायत के लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने से छुटकारा मिल सकेगी। पंचायत स्तर के कर्मी तो इस भवन में मौजूद रहेंगे ही आवश्यकता होने पर कार्य के निपटारा के लिए वरीय पदाधिकारी समय- समय पर इसी भवन में अपनी उपस्थिति देंगे। पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर खोला गया है। जिनमे जाति,निवास,आय,वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन,जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र,जमीन का दाखिल खारिज व अन्य जरूरी तथा सरकार की बुनियादी सुविधाएं का लाभ लोगों को मिल सकेगा।

उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता ने प्रेसवार्ता में कहा कि हमारे राष्ट्रपिता का सपना था कि प्रशासनिक व्यवस्था आमजनों के लिए जमीनी स्तर पर होनी चाहिए। तब लोगों को सीधे इसका लाभ मिल सकेगा। पंचायत सरकार भवन के निर्माण का भी यही उद्देश्य है कि जितने भी पंचायत सम्बंधित कर्मी,जनप्रतिनिधि, ग्राम कचहरी के सरपंच एवं पंचायत के मुखिया है वे अच्छे स्तर पर इस भवन में कार्य करें और लोगो को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करें। डीपीआरओ की देखरेख में पंचायत सचिव,पीआरएस,आवास सहायक,कृषि समन्वयक,कृषि सलाहकार,राजस्व कर्मचारी सहित सभी पंचायत स्तर के तमाम कर्मियों की प्रतिनियुक्त कर दी गयी है।
उद्घघाटन के अवसर पर किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने अपने क्षेत्र के ऐतिहासिक व भौगोलिक स्थिति से अधिकारियो को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यहां के लोग मुख्य रूप से कृषि एवं मजदूरी पर ही आश्रित है। पंचायत के लोग अपने पंचायत सरकार भवन में आकर सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। अब लोगों को पंद्रह किलोमीटर दूर अंचल सह प्रखंड कार्यालय पोठिया जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी।
पंचायत सरकार भवन के संचालन से लोगों का समय व भाड़ा-किराया दोनों की बचत होगी। मौके पर किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन, सांसद प्रतिनिधि परवेज आलम,एहसान हसन, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो आजाद साहिल,जिला पंचायती राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक साह,डायरेक्टर डीआरडीए विकास कुमार,बीडीओ आराधना कुमारी, बीपीआरओ सादाब अनवर,पीओ मनरेगा ऋषि प्रकाश, पोठिया जीविका बीपीएम अजय कुमार,एरिया कोर्डिनेटर विनोद कुमार,आवास पर्यवेक्षक राजे कुमार, छत्तरगाछ मुखिया अबुल कासिम,भोटाथाना मुखिया मो मरगूब आलम,पंचायत सचिव सोनू कुमार,कनीय अभियंता नेहा कुमारी,कार्यपालक सहायिका गुड़िया कुमारी व अन्य सहित ग्रमीण मौजूद थे।