ट्रेन में अनूठा विदाई समारोह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:कल तक ट्रेन में प्रतिदिन यात्रा करने वाले एक नौकरी पेशा साथी यात्री के बिछड़ने का ग़म इतना हुआ कि अपने इस साथी यात्री को यादगार विदाई दी।
ट्रेन में मासिक सीजन टिकट पर यात्रा करने वाले नौकरी पेशा यात्रियों ने ट्रेन में ही एक अनूठा विदाई समारोह आयोजित कर अपने एक साथी यात्री प्रबीर कृष्ण सिन्हा को नम आँखों से भावभीनी विदाई दी।

सहयात्री को उपहार प्रदान करते यात्री

दालकोला कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मज़ीद ने बताया कि मासिक टिकट पर सिलीगुड़ी, बागडोगरा, नक्सलबाड़ी, ठाकुरगंज, इस्लामपुर, किशनगंज, दालकोला के कई लोग विभिन्न सरकारी संस्थानों व निजी प्रतिष्ठानों पर कार्य करने के कारण प्रतिदिन अपने ट्रेन से यात्रा कर अपने कार्यस्थल पंहुचते हैं।

मासिक सीजन टिकट पर प्रतिदिन यात्रा करने वाले ऐसे ही यात्रियों का एक परिवार बन गया है। इसी के एक सदस्य प्रबीर कृष्ण सिन्हा मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के प्रधान लिपिक पद पर करीब 40 वर्षों तक कार्यरत रहे और 31 मई को सेवानिवृत्त हुए। उन्हें ही ट्रेन यात्रियों ने विदाई दी। उन्हें एक प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न के साथ उपहार देकर भावभीनी विदाई दी।

डेली पैसेंजर परिवार में डॉ. मज़ीद के अलावा अंजनी कुमार, हफ़ीज़ अहमद, परवेज़, प्रीतम कुमार, अनिमेष सिन्हा, नीलकमल मल्लिक, सजल, सुबोध, उत्तम दस, श्यामोल तफरदार, मिठू पॉल, बप्पी रॉय, सौमित्र चक्रवर्ती, संजू, संजीत, सरनजीत मलिक, विजय, डब्बू दा आदि शामिल हैं।

ट्रेन में अनूठा विदाई समारोह

error: Content is protected !!