किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 में पूर्व से कार्यरत नियोजित शिक्षकों को समायोजित कर राज्यकर्मी का दर्जा नहीं दिये जाने से राज्य सरकार के विरूद्ध आंदोलन लगातार जारी है, परन्तु अलग अलग आंदोलन चलाए जाने के कारण सरकार लापरवाह बना हुआ है जिसको देखते हुए शिक्षक संघों को चाहे माध्यमिक हो या फिर प्रारंभिक शिक्षक संघ एक मंच पर आने की आवश्यकता को महसूस कर रहे है।उक्त बाते जिला अध्यक्ष पंकज कुमार ने कही ।
आगे उन्होंने कहा की इसी आवश्यकता के तहत एकताबद्ध होकर प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षक संगठनों द्वारा बिहार सरकार के विरूद्ध महासंग्राम प्रारंभ करने के नियत से 28 मई 2023 को पटना में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव श्री शत्रुघ्न प्रसाद सिंह एवं बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद कौशल सिंह तथा अन्य संगठनों के प्रमुख शिक्षक नेतृत्वकर्ताओं के साथ वार्ता के दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव द्वारा प्रदेश भर के सभी जिले में चल रहे माध्यमिक शिक्षक संघ के धरना प्रदर्शन में प्रारंभिक शिक्षकों की अपार भीड़ को साथ लेकर शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया था।
उन्होंने कहा की इसी के तहत बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, किशनगंज प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर दिनांक 03 जून 2023 को विशाल संख्या में शिक्षकों के साथ डेमार्केट सब्जी मंडी स्थित मातृमंदिर, किशनगंज में चल रहे माध्यमिक संघ के धरने में शामिल होंगे, साथ ही आगे होने वाले आंदोलनों में भी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए साथ बने रहेंगे ।ताकि इस नियोजित शिक्षक विरोधी को नियोजित शिक्षकों के मांगों को मानने पर बाध्य होना पड़े।