टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ता लगातार 20 घंटे तक बिजली कटौती से परेशान हैं। टेढ़ागाछ के विभागीय कर्मियों की मनमानी रवैया से बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने फुलवरिया में टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है ।बाधित विद्युत आपूर्ति से ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखे। विद्युत आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने बताया कि टेढ़ागाछ में अनियमित रूप से बिजली आपूर्ति से हम लोग काफी परेशान है।
लाइट नहीं रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्र उपभोक्ता इस भीषण गर्मी में परेशान हो रहे हैं। बिजली की आपूर्ति लगातार बाधित रहने से बच्चों के पढ़ाई लिखाई के साथ छोटे-मोटे दुकानदारों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ताओं का विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मियों की मनमानी रवैये से बिजली को ही करंट लग रही है।
यही कारण है कि कभी ब्रेक डाउन तो कभी 33 हजार एवं कभी शट डाउन कहकर ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन बिजली बाधित कर दी जाती है। विभाग के इस मनमानी रवैया के कारण सैंकड़ों विद्युत उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली नहीं मिल रही है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।वही पावर हाउस झाला के द्वारा वॉट्सएप पर 33 हजार लाइन में अररिया के बीच ब्रेक डाउन होने की जानकारी दी गई है।जबकि विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो पाया।