केंद्र सरकार हज यात्रियों को कर रही है परेशान -इमरान प्रतापगढ़ी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा जोर शोर से उठाने वाली है ।दरअसल भारत जोड़ो मुशायरा में शामिल होने किशनगंज पहुंचे शायर सह राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सोमवार को शहर के एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधते हुए कहा की यूपीए ने सीमांचल को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का सेंटर देने का काम किया लेकिन एनडीए की सरकार पिछले 9 सालो से फंड रिलीज नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा की सरकार लगातार अड़ंगा लगा रही है और इसके लिए आगामी संसद सत्र में पुरजोर तरीके से न सिर्फ आवाज उठाऊंगा बल्कि जरूरत पड़ी तो धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा ।वही उन्होंने केंद्र सरकार पर हज यात्रियों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा की इस बार किराया में काफी अंतर है ।

उन्होंने कहा की हज यात्रियों को सरकार कोई सुविधा प्रदान नही कर रही है जितना परेशान कर सकती है वो कर रही है ।वही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के द्वारा विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास की सराहना करते हुए कहा की शिवसेना के साथ भाजपा ने जो किया उसे भांपते हुए बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ और नीतीश कुमार के यूपीए का हिस्सा बनने से यूपीए मजबूत हुआ है ।

वही इमरान प्रतापगढ़ी से जब किशनगंज में कांग्रेस का सांसद और विधायक रहते हुए पिछड़ेपन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की भौगोलिक दृष्टि कोण से यह इलाका काफी पिछड़ा हुआ है इसके लिए विशेष फंड की आवश्यकता है ।उन्होंने कहा की राज्य और केंद्र सरकार से वो आग्रह करेंगे की इस इलाके को विशेष फंड उपलब्ध करवाया जाए ।

वही उन्होंने कर्नाटक में मिली अप्रत्याशित जीत का श्रेय राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को दिया है ।पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता असलम अलिग, पिंटू चौधरी, डॉ फरजाना बेगम,नेहाल अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

[the_ad id="71031"]

केंद्र सरकार हज यात्रियों को कर रही है परेशान -इमरान प्रतापगढ़ी

error: Content is protected !!