किशनगंज :बाइक की ठोकर से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

तेजरफ्तार बाइक की ठोकर से घायल बृद्ध की मौत इलाज के क्रम में हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अर्राबाड़ी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। बताते चलें कि गत मंगलवार को छत्तरगाछ के समीप बाइक की ठोकर से अर्राबाड़ी निवासी साईकिल सवार सोमय बास्की गंभीर रूप से घायल हो गया था।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया था। जबकि घटना में घायल घेराबाड़ी निवासी बाइक सवार महफूज और उनकी पत्नी अफसाना खातून को सदर अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी।

किशनगंज :बाइक की ठोकर से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत

error: Content is protected !!