किशनगंज /प्रतिनिधि
+2 हाई स्कूल बायसी के प्रांगन में 2023 इन्टरमीडिएट आर्ट्स में पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मोहद्दिशा के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मोहद्दिशा ने 500 में 475 अंक (95 प्रतिशत)लाकर सीमांचल सहित पूरे बिहार में नाम रौशन किया है। मोहद्दिशा अमौर प्रखंड अंतर्गत डहवाबारी पंचायत के नहरा कोल निवासी मास्टर जुनैद आलम की बेटी हैं।जो+2 हाई स्कूल बायसी में ही शिक्षक हैं जहां से मोहद्दिशा ने इन्टरमीडिएट पास किया है।
सम्मान समारोह में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने मोहद्दिशा की शानदार कामयाबी पर उन्हें बुके,डायरी,कलम भेंटकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने कहा कि जहां पूरे विश्व का महिला साक्षरता दर 79.7 प्रतिशत,भारत का महिला साक्षरता दर 65.6, बिहार का महिला साक्षरता दर 58 प्रतिशत है वहीं सीमांचल के इस क्षेत्र का महिला साक्षरता दर मात्र 38 प्रतिशत है। मोहद्दिशा ने न सिर्फ अपना, अपने परिवार का नाम रौशन किया है बल्कि पूरे सीमांचल का नाम रौशन किया है। पूर्व विधायक ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि बेटों के साथ साथ बेटियों को पढ़ाई का सामान अवसर मिलना चाहिए । बेटियों को भी अवसर दिया गया तो भी कामयाबी के शिखर पर पहुंच सकती हैं जैसा मोहद्दिशा ने कर दिखाया है।
सम्मान समारोह को जदयू जिलाध्यक्ष पूर्णियां राकेश कुमार, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शाहिद रेजा, स्कूल के प्रिंसिपल मुजाहिद आलम, मोहद्दिशा के पिता सह शिक्षक जुनैद आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शकीलुर रहमान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष डगरवा मनोज दुर्गे एवं मोहद्दिशा ने भी संबोधित किया। मोहद्दिशा ने अपने संबोधन में कहा कि वो आगे आईएस बनना चाहती हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ जदयू नेता फैजान अशरफ,आजम, गुलाम नबी,तैयबुल, स्कूल के शिक्षक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।