सीमा सुरक्षा बल द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर सहित कई कार्यकर्मों का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

सोमवार को सीमा सुरक्षा बल के द्वारा किशनगंज सेक्टर अंतर्गत 17 बटालियन बीएसएफ के बीओपी बिनंदपुर में एक सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किशनगंज सेक्टर के डीआईजी श्री सी डी अग्रवाल ने 17 बटालियन बीएसएफ के कमांडेंट श्री अजीत कुमार की उपस्थिति में सिविक एक्शन कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

बीएसएफ के अधिकारीगण, गांव के सदस्य, छात्र और बीओपी बिनंदपुर के आसपास के गांव के ग्रामीण लोग कार्यक्रम में उपस्थित थें । कार्यक्रम के दौरान स्टेशनरी सामग्री, खेल सामग्री, फर्नीचर, सिलाई मशीन व् आरओ प्लांट वितरित किया गया ।

इस अवसर पर 17 बटालियन बीएसएफ की विभिन्न बीओपी में प्लंबरिंग, कारपेंटर और वेल्डिंग के प्रशिक्षण के रूप में विभिन्न प्रकार के कौशल विकास व बेसिक कंप्यूटर कोर्स प्रोग्राम भी शुरू किया गया।

साथ ही जरूरतमंद सीमावर्ती ग्रामीणों के लिए बीओपी बिनंदपुर में मुफ्त चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया और उनके बीच निःशुल्क जांच व दवाईयों का वितरण किया गया।

सीमा सुरक्षा बल द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर सहित कई कार्यकर्मों का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!